Chandigarh/Alive News: युवाओं को शॉर्ट टर्म कोर्स के लिए अब निजी संस्थानों की तरफ रुख करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। चाहे कंप्यूटर में एथिकल हैकिंग हो या फिर साइबर सिक्योरिटी। जीएसटी वे टैक्सेशन पब्लिक स्पीकिंग लीडरशिप पर्सनल ग्रूमिंग स्पोर्ट्स कोचिंग का क्षेत्र इन सभी के शॉर्ट टर्म कोर्स अप सरकारी एडिड कॉलेज में यूनिवर्सिटी में भी शुरू होंगे। कॉलेज व विश्वविद्यालय को अपने क्षेत्र के हिसाब से कोर्स की फीस तय करने की छूट मिलेगी।
युवाओं को जॉब संबंधी कोर्स कम समय में पूरा कराने के लिए हरियाणा राज्य उच्च शिक्षा परिषद की ओर से पूरा रोड मैप तैयार किया गया है। डेढ़ साल पहले बनाई कमेटी ने परिषद को अपनी रिपोर्ट सौंपी है। अब इसे लागू करने के लिए सभी सरकारी ऐडेड कॉलेज और यूनिवर्सिटी को दिशा निर्देश दिए हैं। यह कोर्स 30 से 120 घंटे के होंगे। 30 घंटे के समय में सर्टिफिकेट कोर्स पूरा होगा।
7 घंटे में डिप्लोमा और 120 घंटे में एडवांस डिप्लोमा पूरा करवाया जाएगा। कुल 71 कोर्स की सूची परिषद ने उच्च शिक्षण संस्थानों को भेजी है। उच्च शिक्षा परिषद चेयरमैन बीके कुठियाला ने कहा कि शार्ट टर्म कोर्स नौकरियों पर आधारित है।