January 15, 2025

चलो गांव की ओर कार्यक्रम में सुनी ग्रामिणों की समस्या

Faridabad/Alive News : तिगांव विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी रहे राजेश नागर ने कहा कि जीएसटी में हुए संशोधन से किसान, व्यापारी, मजदूर व उद्योगपति सहित हर वर्ग को इसका लाभ मिलेगा। भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार ऐसी पहली सरकार है जो लोगों के दुख: दर्द को अपना समझ कर चल रही है। नागर चलो गांव की ओर कार्यक्रम के तहत तिगांव विधानसभा क्षेत्र के गांव बदरौला, प्रहलादपुर में आयोजित समारोह में लोगों की समस्याएं सुन रहे थे।

इस अवसर पर ग्रामीणों द्वारा भाजपा नेता राजेश नागर का पगडी बांधकर स्वागत किया गया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार सबका साथ-सबका विकास के तहत गांवों को 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराकर किसानों व ग्रामीणों को लाभ पहुंच रही है। जबकि पूर्व सरकारों में किसानों को पांच से छह घंटे ही बिजली उपलब्ध करवाई जाती थी। वहीं मास्टर प्लान-2031 को मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर ने पास कर ग्रामीण क्षेत्रों को सौगात दी है।

इस अवसर पर कपूर सरपंच, सतीश सरपंच, टेकचंद, कुं. महेन्द्र, रणबीर, अमरचंद सरपंच, जयविन्द्र सरपंच बदरौला, कदम सरपंच, सिंहराज सरपंच, भंवर सिंह, देशराज, तेजपाल, देवेन्द्र, पवन, रूप सिंह, छुट्टन, मास्टर रणबीर, मास्टर जनकराज, बाबू अधाना, फिरे चंदीला, विजयपाल नागर, प्रताप नागर, साहब सिंह नागर, अतर सिंह, श्री सरपंच, कैप्टन करण सिंह, यशवंत सिंह, बलराज, आजाद सिंह, पोहप सिंह पटेल, रतन सरपंच, जगबीर मास्टर, गोपीचंद, सुनील, वेदराम सहित गांव की सरदारी मौजूद थी।