February 24, 2025

सिटी बस की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत, बस चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Faridabad/Alive News: मंगलवार को छांयसा और मोहना के बीच सिटी बस की सीधी टक्कर लगने से मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान 19 वर्षीय आकाश के रूप में हुई है। मृतक के पिता सतबीर ने थाना छांयसा पुलिस में शिकायत दी है।

शिकायत के मुताबिक वह गांव बारौट बाजना जिला मथुरा उत्तर प्रदेश का रहने वाला है और गांव मोहना में एक किराये के मकान में रहता है। वह ट्रैक्टर पर मजदूरी करता है। उसका 19 वर्षीय बेटा आकाश मोटरसाइकिल पर उसे बुधवार सुबह साढ़े सात बजे छांयसा छोड़ने के लिए आया था। जब वह वापस जा रहा था, तो मोहना की तरफ से नीले रंग की सिटी बस आ रही थी।

मिली जानकारी के अनुसार बस ने सीधी उसकी मोटरसाइकिल में टक्कर मारी। इस घटना में आकाश बेहोश हो गया। उसे बादशाह खान अस्पताल लेकर गए। जहां पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बस चालक के खिलाफ लापरवाही व तेज गति से वाहन चलाने के आरोप में मुकदमा दर्ज करके मृतक का बादशाह खान अस्पताल में पोस्टमार्टम करा दिया है।