December 24, 2024

मोटरसाइकिल चोर चढ़ा पुलिस के हत्थे

Faridabad/Alive News: एनआईटी के दशहरा ग्राउंड रोज गार्डन से चोरी का एक मामला सामने आया है जिसमे बताया जा रहा है कि आरोपी रोज गार्डन के पास एक मोटरसाइकिल चोरी की है। जानकारी के आपको बता दें कि क्राइम ब्रांच सेक्टर 85 प्रभारी जोगिंदर सिंह की टीम ने वाहन चोरी करने वाले आरोपी को मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया है।

आरोपी विक्रम उर्फ वी.के. फरीदाबाद के एनआईटी के नेहरू कॉलोनी का रहने वाला है। क्राइम ब्रांच टीम ने आरोपी को अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना से गस्त के दौरान खेड़ी पुल सब्जी मंडी के पास से मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया है।
आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि मोटरसाइकिल को एनआईटी के दशहरा ग्राउंड रोज गार्डन के पास से चोरी किया था। जिसका मामला थाना कोतवाली में दर्ज है। आरोपी मजदूरी का काम करता है। आरोपी पहले भी 2 बार चोरी के मामले में जेल जा चुका है। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा।