January 10, 2025

शक्तिपीठ पब्लिक स्कूल में ‘मदर्स डे’ मनाया

Faridabad/Alive News : शक्तिपीठ पब्लिक स्कूल संजय गांधी मैमोरियल नगर, एन आई टी फरीदाबाद में आज मदर्स डे मनाया गया । इस अवसर पर विधार्थियों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये।

छोटे-छोटे बच्चों ने मातओं को समर्पित गीतों पर सुन्दर नृत्य पेश किये तो कुछ बच्चों ने मन को छूने वाले नाटक पेश करके विधार्थियों और अभिभावकों के सामने भावुक दृश्य पेश किये।

इस अवसर पर कृष्ण कुमार गर्ग, जिला औषधि नियन्त्रण अधिकारी फरीदाबाद मुख्य अतिथि के रूप में पधारे और उन्होंने बच्चों को हर दिन मदर्स डे मानकर माता पिता का सम्मान करने की प्रेरणा दी । मुख्य अतिथि ने श्क्तिपीठ पब्लिक स्कूल को संस्कार भूमि कहकर सम्बोधित किया और बच्चों के कार्यक्रमों की भूरि भूरि प्रशंसा की।

इस अवसर पर विधालय की प्राचार्या ज्योति आर्या, नीता, प्रबन्धक अजय कुमार सिंगला, सत्य भूषण आर्य, विश्वास पब्लिक स्कूल की प्राचार्या प्रिसी सिंगला आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।