February 28, 2025

आशीर्वाद स्कूल में की गई मां सरस्वती की उपासना

Faridabad/Alive News: बसंत पंचमी का पर्व मां सरस्वती की उपासना और समर्पण का पर्व है जो हर साल हर्ष और उत्साह के साथ मनाया जाता है। इस खास मौके पर आशीर्वाद पब्लिक हाई स्कूल में बसंत पंचमी का आयोजन बड़ी धूमधाम से मनाया गया। माता सरस्वती की प्रतिमा को स्थापित कर विधिवत पूजा अर्चना की गई।

इस अवसर पर मुख्य रूप से स्कूल की चेयरपर्सन साध्वी श्रीदेवी ने मां सरस्वती की पूजा की, इस मौके पर विद्यार्थी भी मौजूद रहे। एक-एक कर के सभी विद्यार्थियों ने मां सरस्वती की आराधना की। सरस्वती पूजा के बाद सभी विद्यार्थियों एवं अतिथियों को प्रसाद वितरित किया गया।

इस मौके पर स्कूल की डायरेक्टर अंशु सिंह ने सभी बच्चों व अध्यापकों को सरस्वती पूजा की बधाई दी। वह साथ ही विद्यार्थियों को उनके उज्जवल भविष्य को लेकर कामना की।