April 13, 2025

ज्यादातर समय शिक्षा विभाग का पाेर्टल रहता है ठप, अध्यापकाें के लिए डायरी आनलाइन अपडेट करना हो रहा मुश्किल

Faridabad/Alive News: शिक्षा निदेशालय की ओर से राजकीय स्कूलाें के अध्यापकाें के लिए टीचर डायरी आनलाइन अपडेट करने के आदेश दिए गए है। लेकिन पहले ही दिन विभाग का एमआईएस पाेर्टल नहीं चला, जिससे अध्यापक डायरी काे आनलाइन अपडेट नहीं कर पाए। शिक्षा निदेशालय के इस आदेश से आध्यापकाें में नाराजगी है। उनका कहना है कि इससे अध्यापकाें पर काम का बाेझ बढ़ेगा। आदेश विभाग ने बिना किसी तैयारी के आदेश जारी कर दिए, जिसका खामियाजा अध्यापकाें काे भुगतना पड़ रहा है।

राजकीय विधालयाें में पढ़ाने वाले अध्यापकाें काे प्रतिदिन टीचर डायरी अपडेट करनी हाेती है। इसमें अध्यापक कक्षा में पढ़ाए गए पाठयक्रम का उल्लेख करते हैं। शिक्षा व्यवस्था काे बेहतर बनाने की दिशा में किए गए कार्याे, बच्चाें की साप्ताहिक, मासिक, और वार्षिक प्रगति का रिकार्ड सहित विधालय से संबंधित विभिन्न कार्याे के बारे में लिखते हैं। शिक्षा निदेशालय ने पत्र जारी कर अध्यापकाें काे डायरी में अपडेट जानकारी काे आनलाइन करने के आदेश दिए हैं।

निदेशालय के इन आदेशों पर अध्यापक और एसाेसिएशन नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। उनका कहना है कि शिक्षकाें काे गैर- शैक्षणिक कार्याे में उलझाया जा रहा है, जिससे विधार्थियाें की पढ़ाई प्रभावित होगी। कक्षा में अध्यापक फाेन लेकर बैठे रहेंगे।

आधी – अधूरी तैयारी के साथ आदेश जारी, कैसे हाेगी पालना
अध्यापकाें का कहना है कि शिक्षा निदेशालय बिना तैयारियाें के आदेश जारी कर देता है। निदेशालय ने शिक्षकाें काे डायरी अपडेट करने के आदेश ताे दे दिए, लेकिन अपलोड करने वाला पाेर्टल ठप पड़ा है, जिससे अध्यापक आनलाइन अपडेट नहीं करने के कारण आनलाइन दाखिले भी नहीं हाे पा रहे हैं। अध्यापकाें द्वारा भरी जाने वाली टीचर डायरी का अवलाेकन प्रधानाचार्य और मुख्य अध्यापक करेंगे। हर महीने प्रत्येक अध्यापक की डायरी के लिए कंप्लीशन सर्टिफिकेशन भी जारी करना हाेगा।

क्या कहना है अतिथि अध्यापक संघ का
विभाग ने अध्यापकाें की टीचर डायरी लिखने के आदेश दिए हैं। विधालयाें में न दाे डायरी भेजा गई हैं और न ही अभी तक एमआईएस कार्य कर रहा है। विभाग बिना तैयारी के आदेश जारी कर देता है। इसका नुकसान अध्यापकाें काे हाेता है।
-रघु वत्स, प्रधान, अतिथि अध्यापक संघ।

पहले से ही आनलाइन दाखिले का काम प्रभावित हाे रहा था। अब टीचर डायरी काे आनलाइन अपडेट करने के आदेश दे दिए गए हैं। अध्यापक एमआईएस पाेर्टल पर आनलाइन दाखिला कैसे करेंगे। स्कूलाें के अध्यापकाें पर अतिरिक्त कार्य बढ़ गया है। साेचने वाली बात ताे यह है कि पहले ही दिन विभाग का पाेर्टल नहीं चल पाया है। आगे क्या हाेगा।
-चतर सिंह, प्रधान, प्राइमरी टीचर एसाेसिएशन।

क्या कहना है अधिकारी का
अध्यापकाें काे प्रतिदिन टीचर डायरी आनलाइन अपडेट करनी है। इस संबंध में सभी स्कूल मुखिया और प्रिसिंपल काे आदेश दिए गए है। इसमें अध्यापकाें काे कंप्लीटशन सर्टिफिकेट लेना हाेगा। जाे आदेशाें की अवेहलना करेगा, उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी हाेगी। पाेर्टल में थाेंडे समय के लिए काेई टेक्निकल दिक्कत हाे सकता है।
-अजीत सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी।