January 20, 2025

पांच हजार से अधिक छात्र लेंगेे रोड सैफ्टी लिखित परीक्षा में भाग

Faridabad/Alive News : रोड सैफ्टी क्यूज प्रतियोगिता वर्ष 2017-18 के पहले चरण में सभी स्कूल के टॉपर विद्यार्थी दुसरे राऊंड की लिखित परिक्षा में भाग लेंगे। जो दिनांक 15 दिसम्बर को 12:00 बजे से 1:00 बजे तक विरेन्द्र विज डी.सी.पी. टै्रफिक की अध्यक्षता में रविन्द्र सिहं ए.सी.पी. ट्रैफिक की देखरेख में होगी। जिला फरीदाबाद को तीन जोनों में बांटा गया है।

जिनमें सैन्ट्रल जोन (थाना सराय ख्वाजा, सैक्टर 31, ओल्ड, सैन्ट्रल, भूपानी व खेडीपुल) व एनआईटी जोन (थाना सूरजकूण्ड, एसजीएम नगर, एनआईटी, कोतवाली, मुजेसर, सारन व सैक्टर-55) तथा बल्लबगढ़ जोन (थाना सदर बल्लबगढ़, शहर बल्लबगढ़, तिगॉव, छायंसा व सैक्टर 7) बनाये गये है।

टै्रफिक क्यूंज में चार लेवल बनाये गये है। तीन लेवल तक के विधार्थी इस परीक्षा में भाग लेेंगे। पहला लेवल कक्षा तीन से पांचवी तक, दुसरा लेवल में कक्षा छटी से आठवी, तीसरे लेवल में कक्षा नौ से बारवी तक। चौथा लेवल इस परिक्षा के बाद क्यूज में सीधा शामिल किया जायेगा। एनआईटी जोन के सभी स्कूलों की दुसरे राऊंड की लिखित परीक्षा जीवा पब्लिक स्कूल सैक्टर-21बी फरीदाबाद में होगी। जिसमें कुल 2255 विधार्थी परीक्षा में भाग लेंगे।

सैन्ट्रल जोन के सभी स्कूलों से दुसरे राऊंड की परीक्षा डैनस्टी इन्टरनैशनल स्कूल, सैक्टर-28 फरीदाबाद में होगी। इसमें 1413 बच्चें भाग लेंगे तथा बल्लबगढ़ जोन के सभी स्कूलों की दुसरे राऊंड की परीक्षा डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल, वीटा प्लांट के सामने बल्लबगढ़ में होगी। जिसमें 1635 बच्चे परीक्षा देंगे। अत: सभी निदेशक व प्रधानाचार्य से निवेदन है कि परीक्षा में भाग लेने वाले बच्चों को तय समय 11:00 बजे परीक्षा केन्द्र पर लेकर पहुंचे।