January 23, 2025

देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के आए आठ हजार से ज्यादा मामले

New Delhi/Alive News : भारत में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। देश में अभी तक 21 मामले आ चुके हैं। इसको लेकर लोगों में दहशत का माहौल है। मिली जानकारी के अनुसार विशेषज्ञों का कहना है कि डर बढ़ता जा रहा है। वहीं दूसरी ओर कोरोना के दैनिक मामले बीते कुछ समय से 10 हजार से कम आ रहे हैं। हालांकि, देश के कई राज्यों में कोरोना के मामले धीरे-धीरे बढ़ रहे हैं।

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामलों में अचानक बढ़ोतरी देखी गई है। रविवार को जारी आंकड़ों के अनुसार 63 नए मामले सामने आए हैं। साथ ही बीते पांच दिनों में संक्रमण दर बढ़कर 0.11 फीसदी बढ़ गई है। राहत की बात यह है कि अब तक इस वायरस से एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है।