January 20, 2025

3500 से ज्यादा स्कूली छात्र-छात्राओं ने लिया डांस प्रतियोगिताओं में हिस्सा

Faridabad/Alive News: सूरजकुंड मेला परिसर में प्रथम दिवाली उत्सव के पांचवे दिन मुख्य चौपाल पर ग्रुप और सोलो डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं द्वारा एक से बढ़कर एक डांस प्रस्तुत किया गया।

सूरजकुंड दिवाली उत्सव मेला में स्कूल के विद्यार्थियों को भी अपने हुनर को दिखाने का अवसर मिल रहा है। आज बुधवार को मेला परिसर में जिला प्रशासन फरीदाबाद की ओर से 2500 सरकारी और 1000 प्राइवेट स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा ग्रुप और सोलो डांस प्रतियोगिता की जूनियर व सीनियर श्रेणी की प्रतियोगिता आयोजित करवाई गई।

स्कूली छात्र-छात्राओं ने हट जा ताऊ पाछे ने, रंगीला महरो ढोलना, घूमर दार घगरो, गुलिवा चुनर ओडी सा, मेरा चुंदर माँगादे हो, कुड़ी तू ते बड़ी हॉट लगती, मैंने कर दिया ऊचा नाम मेरे हरियाणे का, मत छेद बलम मेरी चुंदड़ ने , बधाई हो बधाई दीवाली की बधाई जैसे गीतों पर अपने अपने नृत्यों द्वारा अपनी कला का प्रदर्शन किया।

पुरस्कार प्राप्त करने वाले स्कूल
सूरजकुंड दिवाली उत्सव में ग्रुप और सोलो डांस प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार डाइनेस्टी इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर-8, फरीदाबाद, द्वितीय पुरस्कार डीएवी पब्लिक स्कूल सेक्टर-14, फरीदाबाद और तृतीया स्थान राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल, चावला कॉलोनी बल्लभगढ़ को मिला। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं को प्रशंसनीय पत्र और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।