Faridabad/Alive News : जिला लोक संपर्क एवं परिवाद समिति की बैठक 12 मई सोमवार को सुबह साढ़े दस बजे सेक्टर- 12 में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के सम्मेलन केन्द्र में आयोजित की जाएगी। उपरोक्त जानकारी डीसी विक्रम सिंह ने दी।
डीसी ने बताया कि बैठक की अध्यक्षता हरियाणा सरकार में उद्योग एवं वाणिज्य, पर्यावरण, वन और वन्यजीव, विदेशी सहकारिता, सैनिक एवं अर्धसैनिक कल्याण मंत्री राव नरबीर सिंह करेंगे। बैठक में मंत्री के समक्ष कुल 16 परिवाद रखे जाएंगे।