January 23, 2025

नीमका जेल में मासिक जेल लोक अदालत का आयोजन

Faridabad/Alive News: सीजेएम कम जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव मंगलेश कुमार चौबे की अध्यक्षता में और जेल विभाग के पैनल अधिवक्ताओं के साथ जिला जेल नीमका में मासिक जेल लोक अदालत का आयोजन किया।

सीजेएम मंगलेश कुमार चौबे ने बताया कि इस लोक अदालत में 10 मामले रखे गए। जिनमें से 06 मामलों का सफलता पूर्वक समाधान किया गया। इन मामलों से जुड़े 07 विचाराधीन अभियुक्तों को आवश्यक औपचारिकताओं के बाद उसी समय हिरासत से रिहा कर दिया गया। लोक अदालत में सीजेएम मंगलेश कुमार चौबे, जेल अधीक्षक जयकिशन छिल्लर, उप जेल अधीक्षक, डालसा के पैनल अधिवक्ता मंजुला अरोड़ा, भगीरथ शर्मा और प्रभात शंकर भी मौजूद रहे।