December 25, 2024

अंत्योदय मेले का स्मार्ट सिटी की सीइओ मोनिका गुप्ता ने किया निरीक्षण

Faridabad/Alive News : मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत लाभार्थियों के लिए नेताजी सुभाषचंद्र बोस स्टेडियम में अंत्योदय मेले का आयोजन हुआ। स्मार्ट सिटी की मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोनिका गुप्ता ने गुरूवार को आयोजित मेले में विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई स्टॉलों पर जाकर लाभपात्र परिवारों को सरकार द्वारा दी जाने वाली जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर उनके साथ उपायुक्त कृष्ण कुमार, अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह, एसडीएम पलवल वैशाली सिंह मौजूद रहे।

स्मार्ट सिटी फरीदाबाद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोनिका गुप्ता ने मेले का अवलोकन करते हुए कहा कि अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के प्रभावी रूप से क्रियांवयन के लिए अंत्योदय मेलों का आयोजन कर लाभपात्रों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से सीधे तौर पर लाभान्वित किया जा रहा है। आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में आयोजित मेले में स्मार्ट सिटी की सीईओ मोनिका गुप्ता ने लाभार्थियों से भी बातचीत की और उन्हें सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया।