Chandigarh/Alive News: महिला कोच के मंत्री संदीप सिंह पर लगाए छेड़छाड़ के आरोप की जांच की रिपोर्ट चंडीगढ़ पुलिस ने 20 दिन बीत जाने के बाद भी महिला आयोग को नहीं सौंपी है। आयोग ने चंडीगढ़ पुलिस को इस संबंध में 15 दिन का समय दिया था अब हरियाणा राज्य महिला आयोग ने दोबारा से चंडीगढ़ पुलिस को रिमाइंडर नोटिस भेजा है।
बता दे कि शुरू में महिला आयोग ने इस मामले में कोई संज्ञान नहीं लिया था। आयोग ने महिला कोच के आरोपों को भी नकार दिया था। हालांकि बाद में महिला कांग्रेस और इनेलो की विंग द्वारा आयोग को ज्ञापन सौंपा गए हैं और जांच की मांग की गई। इसके बाद आयोग ने मामले पर संज्ञान लेते हुए नोटिस जारी किया था।
आयोग ने चंडीगढ़ पुलिस की एसआईटी और हरियाणा सरकार द्वारा गठित फैक्ट फाइंडिंग कमेटी से रिपोर्ट तलब की थी। महिला आयोग की रेनू भाटिया ने कहा कि चंडीगढ़ पुलिस को इस मामले में 15 दिन में जांच रिपोर्ट देने के लिए कहा गया था। लेकिन अभी तक कोई रिपोर्ट नहीं आई है। अप पुलिस को आयोग द्वारा दुबारा से नोटिस भेजा गया है।