January 23, 2025

वर्ल्ड कप के मैच में शामिल होंगे मोदी, ऑस्ट्रेलिया पीएम भी आएंगे अहमदाबाद

New Delhi/Alive News: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 19 नवंबर को फाइनल मैच होने जा रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक इस फाइनल मैच को देखने के लिए देश के प्रधानमंत्री भी शामिल होने वाले हैं। जहां वह नरेंद्र मोदी स्टेडिमय में बैठकर भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया का फाइनल मुकाबला देखेंगे।

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया का वर्ल्ड कप मुकाबला देखने के लिए भारत सरकार की ओर से ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज को न्योता भेजा गया है. इतना ही नहीं, ऑस्ट्रेलिया के डिप्टी पीएम को भी न्योता गया है और माना जा रहा है कि ये दोनों मैच देखने अहमदाबाद आएंगे। साथ ही केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी इस दौरान स्टेडियम में मौजूद रहेंगे। फिलहाल, ऑस्ट्रेलियाई पीएम के आने को लेकर आधिकारिक पुष्टि का इंतजार है।

बता दें कि वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल की 2 टीमें तय हो गई हैं. 19 नवंबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. पीएम मोदी और ऑस्ट्रेलियाई पीएम के अलावा, भारतीय टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी और कपिल देव भी मैच देखने आ सकते हैं। वर्ल्ड कप के फाइनल मैच को यादगार और खास बनाने के लिए एयर शो का भी इंतजाम किया गया है।

मैच शुरू होने से ठीक पहले भारतीय वायुसेना अहमदाबाद के आसमान में लड़ाकू विमानों से करतब दिखाएगी और क्रिकेट फैन्स का मनोरंजन करेगी। गौरतलब है कि टीम इंडिया इस वर्ल्ड कप में अजेय रही है और अब तक एक भी मुकाबला नहीं गंवाया है। लगातार 10 मैच जीतकर टीम इंडिया फाइनल में पहुंची है। वहीं दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया ने भी अंतिम 8 मैच लागातार जीतकर फाइनल में जगह बनाई है।

मजबूत बल्लेबाजी इकाई और दमदार गेंदबाजी आक्रमण के साथ भारत ने लगातार 10 मैच जीतकर 12 साल के बाद विश्व कप फाइनल में पहुंचा है। इस विश्व कप फाइनल तक भारत की अजेय यात्रा इस प्रकार रही।