January 15, 2025

राहुल के मंदिर से बहार आने पर लगे मोदी-मोदी के नारे

Gandhi Nagar/Alive News : गुजरात में विधानसभा चुनाव आखिरी दौर में पहुंच गया है. 14 दिसंबर को दूसरे और अंतिम चरण के लिए मतदान होना है. ऐसे में चुनाव प्रचार भी जोरों पर है. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी आज एक बार फिर ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं.

एक चैनल के अनुसार राहुल चुनाव प्रचार शुरू करने से पहले खेड़ा जिले के डाकोर पहुंचे. यहां कांग्रेस उपाध्यक्ष ने रणछोड़जी मंदिर में दर्शन किए. उनके साथ कांग्रेस के गुजरात प्रभारी अशोक गहलोत भी मौजूद थे.

मोदी-मोदी के नारे
राहुल जैसे ही मंदिर में पूजा अर्चना के बाद बाहर आए वहां कुछ लोग मोदी-मोदी की नारेबाजी करने लगे. दूसरी तरफ राहुल के बाहर आते ही तुरंत केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी रंछोड़जी के मंदिर पहुंची और उन्होंने पूजा की.

दाकोर के बाद राहुल अरावली, बनासकांठा और गांधीनगर जिलों में अलग-अलग जनसभाएं करेंगे. साथ एक और मंदिर में राहुल दर्शन के लिए जाएंगे. वो अरावली के शामलाजी में मंदिर दर्शन करने पहुंचेंगे.

ये है राहुल का कार्यक्रम
सुबह 11 बजे- डाकोर के रंछोणजी मंदिर में दर्शन
सुबह 11.45 बजे- दाकोर के भवन कॉलेज ग्राउंड में जनसभा
दोपहर 1.30 बजे- अरावली में जनसभा
दोपहर 2.30 बजे- अरावली के शामलाजी में मंदिर दर्शन
शाम 4 बजे- बनासकांठा के देवधर में जनसभा
शाम 5.30 बजे- गांधीनगर के कलोल में जनसभा

गुजरात में दूसरे चरण का मतदान 14 दिसंबर को है. जिसमें 14 जिलों की 93 सीटों पर मतदान होगा. शनिवार को पहले चरण के लिए 19 जिलों की 89 सीटों पर मतदान हुआ, जिसमें करीब 68 फीसदी वोटिंग हुई.