January 11, 2025

मोदी ने किया SAUNI प्रोजेक्ट का उद्घाटन, बोले, जो गुजरात में सीखा वही दिल्ली में किया

New Delhi/Alive News : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को गुजरात के जामनगर में आजी बांध पर स्थ‍ित SAUNI प्रोजेक्ट के पहले फेज का उद्घाटन किया और इसके बाद जनसभा को संबोध‍ित किया. पीएम ने कहा कि जब वे दिल्ली पहुंचे तो गुजरात में मिली सीख ने उनकी बहुत मदद की. प्रधानमंत्री ने कहा, ‘जब मैंने लोगों को बताया कि पानी सबसे महत्वपूर्ण है तो लोगों ने मेरी बात नहीं मानी. लेकिन मैं अपनी बात पर कायम रहा.

मैंने गुजरात में सीएम पद की शपथ लेते ही किसानों से कहा था कि आपके लिए पानी सबसे महत्वपूर्ण है.’ उन्होंने इस कार्यक्रम में बुलाने के लिए गुजरात सरकार का शुक्रिया भी अदा किया. SAUNI योजना से सौराष्ट्र के 116 छोटे बड़ें जलाशयों को भरा जाएगा. माना जा रहा है कि इस प्रोजेक्ट से आने वाले कई सालों तक सौराष्ट्र में पानी की समस्या नहीं होगी.

दो साल बाद प्रधानमंत्री के सौराष्ट्र दौरे के कई राजनीतिक मायने भी है. पाटीदार बीजेपी से नाराज चल रहे हैं और इनमें सबसे ज्यादा तादाद सौराष्ट्र के पाटीदारों की है. दलित कांड भी सौराष्ट्र में ही हुआ था. ऐसे में प्रधानमंत्री के दौरे को राजनीति से भी जोड़कर देखा जा रहा है.