Faridabad/Alive News: केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी कहते हैं कि देश आगे तभी बढ़ेगा, जब देश को आगे बढ़ाने की सोच के साथ कार्य होंगे। भारत सरकार के ऊर्जा एवं भारी उद्योग विभाग के केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने आज रविवार को वार्ड नंबर 1, राजीव नगर गौछी में 14 गलियों में इंटर लॉकिंग टाइल्स रोड बनाने के कार्य का शिलान्यास किया। जिसकी कुल लागत 72 लाख रूपए आएगी।
इसके उपरान्त केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर और विधायक सीमा त्रिखा ने गांव अनंगपुर में 45 लाख रुपये की लागत से बनने वाली आरसीसी रोड और 46 लाख की लागत से बनने वाली इंटरलॉकिंग टाइल्स रोड का शिलान्यास विधिवत तरीके से नारियल तुड़वाकर शुभारंभ किया।केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि 2014 का फरीदाबाद और आज के फरीदाबाद में फर्क साफ़ दिखाई देता है। मोदी के नेतृत्व में देश दुनिया में अपनी अलग पहचान बना रहा है उसी तरह फरीदाबाद देश में अपनी अलग पहचान बना रहा है।
पिछले 70 सालों में इस देश में 90,000 किलोमीटर हाईवे बने और इन 9 सालों में हमने 56,000 किलोमीटर हाईवे बनाए है। पहले 12 किलोमीटर हाईवे प्रतिदिन बनते थे और आज 37 किलोमीटर हाईवे प्रतिदिन बनता है। पिछले 70 सालों में रेलवे का इलेक्ट्रिफिकेशन 20,000 किलोमीटर और आज इन नौ सालों में बढ़कर 40,000 किलोमीटर हो गया। पहले ओल्ड फरीदाबाद रेलवे स्टेशन के हालत कैसे थे आज 300 करोड़ की लागत से रेलवे स्टेशन का पुननिर्माण कार्य चल रहा है आने वाले एक साल में रेलवे स्टेशन एयरपोर्ट जैसा दिखेगा।
इसके साथ ही 100 करोड़ की लागत से न्यू टाउन रेलवे स्टेशन, बल्लभगढ़ और पलवल रेलवे स्टेशन के पुननिर्माण कार्य भी जल्द शुरू किया जाएगा। 2014 से पहले हम 8 लाख करोड़ के मोबाइल आयत करते थे और आज तीन लाख करोड़ के मोबाइल हम दुनिया को निर्यात करते है। 2014 से पहले मोबाइल का इंटरनेट 20 जीबी डाटा पांच से छह हजार रुपये में आता था और आज सिर्फ पांच सौ से छह सौ रुपये खर्च करते पड़ते है। हर भारतीय के मोबाइल का पांच से छह हजार का महीने का खर्चा मोदी ने बचाया। पहले देश में बिजली की बहुत ज्यादा समस्या थी मोदी ने पूरे भारत को वन नेशन वन ग्रिड से जोड़ा है। आज देश में बिजली की कोई कमी नहीं है हम दुनिया के दूसरे देशो को भी बिजली देते है।
भारत एक विकसित देश के रूप में विश्व पटल पर अपनी पहचान बनाए। इसी संकल्प को पूरा करने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास के पथ पर चलते हुए निरंतर कार्य कर रहे हैं। 2047 तक भारत को विकसित देखना सरकार का लक्ष्य है।इस अवसर पर मुकेश डागर, राजेश डागर, राहुल चंदीला, वेद राम शर्मा, कृष्ण डगर सहित अन्य कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।