January 24, 2025

मोदी सरकार ने नहीं दिया एक भी गरीब को पक्का मकान, आरटीआई में खुलासा

Faridabad/Alive News : यूपी चुनाव अभियान को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की गरीब और बेघर जनता को पक्का मकान देने के वादा किया था। लेकिन उनकी यह योजना अन्य योजनाओं की तरह सरकारी कागजों में सिमट कर रह गई है। चुनाव के दौरान देश की जनता से मोदी ने वायदा किया कि जब दोबारा जनता केंद्र में भाजपा की सरकार बनाएगी और वह प्रधानमंत्री बनेंगे तो 2022 तक देश के हर गरीब बेघर को पक्का मकान बना कर देंगे। लेकिन मोदी सरकार ने हरियाणा के फरीदाबाद जिले में एक भी व्यक्ति को पक्का मकान बनाकर नहीं दिया है। जिले के गांव खोरी, इंद्रा नगर, एसी नगर, जमाई कॉलोनी, प्रेम नगर सहित अनेक कालोनियों में रहने वाले हजारों परिवारों को भाजपा सरकार ने उजाड़ने का काम किया है।

यह खुलासा वरिष्ठ पत्रकार, आरटीआई एक्टिविस्ट एवं समाजसेवी के एल गौतम ने सरकार द्वारा दी गई जानकारी के माध्यम से किया है। गौतम ने बताया 2014 में नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री बनने से पहले भी अपने चुनाव प्रचार में जगह-जगह गरीबों को मकान देने का वादा किया था। लेकिन मोदी ने 2014 से 2019 तक किसी गरीब को मकान नहीं दिया और फिर 2019 के चुनाव प्रचार में दोबारा से इसी वादे को दोहरा दिया। गौतम ने कहा केंद्र की भाजपा सरकार ने उत्तर प्रदेश में किए गए अपने दावे को झूठा साबित कर दिया है।

उन्होंने बताया कि फरीदाबाद जिला प्रशासन ने आईटीआई के सवालों का जवाब देते हुए बताया कि केंद्र सरकार की घोषणा के बाद 2017 में फरीदाबाद में ऑनलाइन आवेदन शुरू किए गए। जिसमें लगभग तीस हजार लोगों ने आवेदन किया था, लेकिन केंद्र सरकार ने 2022 अगस्त तक किसी भी व्यक्ति को कोई मकान, प्लॉट या फ्लैट नहीं दिया है। एक सवाल के जवाब में जिला प्रशासन ने बताया कि हरियाणा सरकार की भी कोई योजना अभी तक अमल में नहीं लाई गई है। गौतम ने आरटीआई के माध्यम से 6 सवाल पूछे थे, जिसमें जिला प्रशासन ने कई सवालों के जवाब भी नहीं दिए।

गौतम ने कहा केंद्र की भाजपा सरकार ने लगभग 8 साल पूरे कर लिए हैं, और हरियाणा में भी भाजपा की सरकार है, मगर यहां भी किसी गरीब को कोई मकान और फ्लैट नहीं दिया गया। उन्होंने कहा कि भाजपा केवल झूठ बोलने और चुनावी जुमला फेंकने वाली पार्टी है। मोदी को जनता को गुमराह करना बहुत अच्छे से आता है। उन्होंने कहा केंद्र की भाजपा सरकार ने युवाओं को रोजगार देने का जो वादा किया था, वह भी पूरा नहीं किया है। देश में गरीबी, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार मिटाने का जो वादा किया था। उस पर भी कोई काम नहीं किया है। देश की जनता को गुमराह करके भाजपा दो बार सत्ता में आ चुकी है, जबकि तीसरी बार भी वह इसी प्रकार का चुनावी दांव चलकर देश की जनता को गुमराह करने का काम करेंगे।