December 25, 2024

मॉडर्न दिल्ली स्कूल के विद्यार्थियों को साइबर अपराधों के प्रति किया जागरूक

Faridabad/Alive News : सेक्टर 88 स्थित मॉडर्न दिल्ली पब्लिक स्कूल में साइबर एनआईटी की टीम ने छात्र छात्राओं को आज के डिजिटल युग में बढ़ रहे साइबर अपराधों के बारे में जागरूक किया। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि छात्र-छात्राओं को जागरूक करने के लिए मॉडर्न दिल्ली पब्लिक स्कूल में पहुंचे जहां बच्चों को साइबर अपराधों के बारे में जागरूक करते हुए उन्हें बताया कि आज के इस आधुनिक युग में डिजिटल मीडिया का प्रभाव दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। युवा वर्ग सोशल मीडिया पर सबसे अधिक एक्टिव रहता है और देश दुनिया में चल रही घटनाओं के बारे में अपनी राय सोशल मीडिया के माध्यम से आसानी से रख सकता है।

साइबर बुलिंग वह अपराध है जिससे एक साधारण व्यक्ति बहुत ज्यादा मानसिक तनाव में पहुंच सकता है। साइबर बुलिंग का अर्थ है कि किसी व्यक्ति के सामने जाए बिना ही इंटरनेट के माध्यम से किसी व्यक्ति का मजाक उड़ाना। किसी भी प्रकार से यदि कोई व्यक्ति किसी परेशानी से गुजर रहा होता है तो कुछ नकारात्मक प्रवृत्ति के व्यक्ति उसकी मदद करने के बजाय उसका मजाक उड़ाते हैं। सामने जाकर मजाक उड़ाना आजकल पुरानी बात हो गई है आज इंटरनेट का जमाना है इसलिए बिना किसी के सामने जाए सोशल मीडिया के माध्यम से बहुत से लोग साइबर बुलिंग करते हैं जो कि कानूनन अपराध है।