January 12, 2025

मॉडर्न के.डी.स्कूल का परीक्षा परिणाम सराहनीय

Faridabad/Alive News : नंगला रोड स्थित मॉडर्न के.डी.पब्लिक हाई स्कूल का दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम सराहनीय रहा| स्कूल के 3 विद्यार्थी मेरिट में और 12 विद्यार्थी फर्स्ट डिवीजन से उत्तीर्ण हुए| स्कूल के छात्र मनोज राघव 82 प्रतिशत अंक, आसिफ 80 प्रतिशत अंक और श्वेता ने 80 प्रतिशत अंक लेकर स्कूल का नाम रोशन किया है|

वहीं छात्रा सीमा ने 78 प्रतिशत अंक, सूरज कुमार ने 76 प्रतिशत अंक, अजय गोला ने 72 प्रतिशत अंक, सूरज ने 72 प्रतिशत अंक, अंजलि ने 70 प्रतिशत अंक, नितिन भड़ाना ने 68 प्रतिशत अंक, अजय ने 72 प्रतिशत अंक, लखन ने 64 प्रतिशत अंक, दीपक वशिष्ठ ने 64 प्रतिशत अंक, सीमा ने 62 प्रतिशत अंक, शालिनी ने 62 प्रतिशत अंक और कविता ने 70 प्रतिशत अंक लेकर स्कूल में प्रथम स्थान हासिल किया|

इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन त्रिलोक चंद तंवर ने सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह मेहनत और लगन के परिणाम है| उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को बोर्ड की परीक्षाओं में सब कुछ त्याग कर पढ़ाई पर ध्यान देना चाहिए जिससे उनका परीक्षा परिणाम सर्वश्रेष्ठ आ सके, ताकि आने वाले भविष्य में उनके लिए शिक्षा के द्वार आसानी से खुल सके|

त्रिलोक चंद ने कहा कि विद्यार्थी अपने भविष्य का खुद निर्माता है और वह खुद ही अपने भविष्य को अंधकारमय बना सकता है, विद्यार्थी को चाहिए कि अपने उज्जवल भविष्य के लिए सभी ऐसौ आराम को त्यागकर किताबों को अपना दोस्त बना ले| अंत में सभी विद्यार्थियों को मिठाई खिलाकर स्कूल के स्टाफ ने स्वागत किया और सभी अध्यापकों ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की|