January 23, 2025

स्टर्लिंग टूल्स में मॉक ड्रिल कार्यक्रम आयोजित

Palwal/Alive News : औद्योगिक एवं रासायनिक सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा आग लगने की स्थिति में बचाव कार्यों के लिए एक उत्पादन ईकाई में मॉक ड्रिल की गई।

उल्लेखनीय है कि गत 30 जनवरी से 03 फरवरी तक आयोजित किए जा रहे औद्योगिक एवं रासायनिक सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत उद्योगों में कार्य करने वाले व्यक्तियों को उनके कार्य के दौरान रखी जाने वाली आवश्यक सावधानियों एवं आवश्यक प्रबंधों तथा अचानक होने वाली दुर्घटनाओं के दौरान किए जाने वाले बचाव कार्यों बारे प्रशिक्षण की दिशा में दो कार्यशलाएं भी आयोजित की जा चुकी है।

03 Feb Photo-2

औद्योगिक एवं रासायनिक सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत शुक्रवार को पृथला स्थित स्टर्लिंग टूल्स उत्पादन ईकाई में आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा अचानक आग लगने की स्थिति में किए जाने वाले आवश्यक बचाव कार्योंं की मॉक ड्रिल की। उक्त जानकारी देते हुए आपदा प्रबंधन शोध अधिकारी बिजेन्द्र साहु ने बताया कि मॉक ड्रिल में अग्रिश्मन दस्ते, स्वास्थ्य विभाग, रैडक्रॉस व आपदा प्रबंधन विभाग ने भाग लिया।