December 27, 2024

चलती ट्रेन से मोबाइल फोन चोरी, मुकदमा दर्ज

Palwal/Alive News : मालवा एक्सप्रेस में सफर कर रहे यात्री का मोबाइल फोन चोरी हो गया। जीआरपी ने मोबाइल चोरी का मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। लेकिन अभी तक किसी भी आरोपी का सुराग नहीं मिला है। जीआरपी चौकी इंचार्ज ओमप्रकाश ने बताया कि मध्यप्रदेश के बीना निवासी निरपत सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि वह तीन सितंबर को वैष्णोदेवी से बीना के लिए मालवा एक्सप्रेस में सफर कर रहा था। रास्ते में पलवल रेलवे स्टेशन के नजदीक उसका 10 हजार रुपये का मोबाइल चोरी हो गया। पुलिस ने चोरी का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।