January 23, 2025

प्रॉपर्टी आईडी में खामियां मिलने के बाद विधायकों ने की कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की मांग

Chandigarh/Alive News: प्रॉपर्टी आईडी में बहुत सारी खामियां मिलने के बाद हरियाणा में प्रॉपर्टी आईडी का सर्वे करने वाली कंपनी भाजपा विधायकों के रडार पर है। कंपनी के खिलाफ भाजपा विधायकों ने कार्यवाही की मांग करते हुए कंपनी को बदलने की मांग की है। उधर, विधायकों को कड़े तेवरों को देखते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शहरी स्थानीय निकाय अधिकारियों को तलब कर लिया है। सीएम आवास पर बुधवार को होने वाली इस बैठक में मंथन के बाद कंपनी के खिलाफ कार्यवाही को अंजाम दिया जाएगा।

मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री आवास पर हुई भाजपा विधायक दल की बैठक में यह मामला खूब गूंजा। शहरी विधायकों ने एक सुर में कहा कि इस कंपनी के सर्वे के चलते प्रदेश में सरकार पर सवाल उठ रहे हैं। साथ ही प्रॉपर्टी आईडी बनाने में बड़े स्तर पर गड़बड़ी हुई है, इससे आम जनता परेशान है। कंपनी के खिलाफ मुखर विधायकों के तेवरों को देखते हुए मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि इस मामले को गंभीरता से लिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने इस संबंध में शहरी स्थानीय निकाय विभाग के आला अधिकारियों को सुबह सीएम आवास पर बैठक के लिए बुलाया है। बैठक में इस पूरे मुद्दे को रखा जाएगा।

विधायकों ने बैठक में निकाय चुनाव एक साथ कराने की मांग रखी। विधायकों ने कहा कि बार बार चुनाव आने से हलकों में विकास कार्य प्रभावित होते हैं। इसके अलावा, स्कूलों, सड़कों का मुद्दा उठा। बैठक में शीतकालीन सत्र को लेकर भी मंथन किया गया है। विधायकों की अलग-अलग ड्यूटी लगाई है कि आखिर वह विपक्ष के सवालों का किस प्रकार से जवाब देंगे।

फार्मेट में बताना होगा विकास का खाका
मुख्यमंत्री ने बैठक में सभी विधायकों को पांच पेज का फार्मेट दिया। विधायकों को अब यह फार्मेट भरकर देना होगा। विधायक विकास के मामले में आ रही दिक्कतों को इसमें बताएंगे, साथ ही किस प्रकार से हलके का और विकास हो सकता है, इसके सुझाव भी देंगे।