Faridabad/Alive News: विधायक राजेश नागर ने बुढ़ेना से तिगांव जाने वाले रास्ते के निर्माण कार्य का नारियल फोड़कर उद्घाटन किया। इससे ग्रामीणों को राहत मिलेगी। टूटी सड़कें लोगों के लिए मुसीबत बनकर उभर रही थी, अब जल्द राहत मिलेगी।
दरअसल, बल्लभगढ़ से मंझावली को जाने वाली सड़क का कार्य भी सुचारू रूप से चल रहा है।इन सड़कों के बनने से क्षेत्र के लोगों को आवागमन में काफी सहूलियत मिलेगी। उन्होंने अधिकारियों और ठेकेदार को समय पर काम पूरा करने की तस्दीक दी। विधायक राजेश नागर ने कहा कि प्रदेश में यशस्वी मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में समता का वातावरण तैयार हो रहा है और समान विकास कार्य हो रहे हैं।
नागर ने कहा कि स्थानीय समस्याओं के लिए लोग कभी भी मिल सकते हैं। समस्याओं का समाधान कराया जाएगा। इस दौरान तिगांव नागर पट्टी के सरपंच विक्रम प्रताप नागर, अधाना पट्टी के सरपंच वेद प्रकाश अधाना, हरिचंद नागर, अमन नागर, धर्म प्रकाश, दयानंद नागर, सुरेन्द्र बिधूड़ी, पूर्व पार्षद राजेश तंवर सहित अन्य लोग मौजूद रहे।