January 23, 2025

विधायक नीरज शर्मा का हुआ भव्य स्वागत

Faridabad/Alive News: एनआईटी फरीदाबाद के विधायक नीरज शर्मा को सर्वश्रेष्ठ विधायक चुने जाने पर क्षेत्र की जनता में अभूतपूर्व उत्साह है। विधानसभा में सम्मानित होने के बाद रविवार को जब विधायक नीरज शर्मा एनआईटी पहुंचे तो हार्डवेयर प्याली चौक पर उनके समर्थकों ने भव्य स्वागत किया।

स्वागत के लिए पहुंचीं वृद्ध महिलाओं के पांव छू कर नीरज शर्मा ने आशीर्वाद लिया। जगह जगह उत्साह में नारे लगाते बच्चों को अपने गले से उतार कर हार पहनाए। नीरज शर्मा ने यह सम्मान अपने पिता स्व पंडित शिव चरण लाल शर्मा और एनआईटी 86 की जनता को समर्पित किया।

उन्होंने कहा पिताजी के काम देख कर एनआईटी की जनता ने मुझे चुना था अब मेरा उद्देश्य सिर्फ जनता की सेवा करना है। जनता की सेवा के लिए ही मुझे ये पुरस्कार मिला है और मैं हमेशा जनता की समस्या सुनने तथा उसके समाधान के लिया तत्पर हूं।