January 21, 2025

विधायक गार्डन संचालकों की समस्या को लेकर अधिकारियों से मिले

Faridabad/Alive News: एनआईटी विधायक नीरज शर्मा नेे आज 10 अक्टूबर 2023 को फरीदाबाद गार्डन एसोसियेशन के पद अधिकारियों के साथ चंडीगढ़ में प्रदूषण विभाग के चैयरमेन से मुलाकत की। एनआईटी विधायक नीरज शर्मा का कहना था कि कुछ समय से प्रदूषण विभाग के द्धारा बैकेंट हाल वाले, गार्डन वालो को सील करने के आदेश दे रखे है और इनके मीटर एंव पानी के कनैक्शन काटे जा चुके है और बाकियों के काट रहे है। जिसके कारण बैकेंट हाल, गार्डन वालो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है क्योकि अभी शादियों का समय आने वाला है और सबने एडवांस में बुकिंग ले रखी है। लेकिन प्रदूषण विभाग की सख्ती के कारण सभी बैकेंट हाल एंव गार्डन वालो की हालत काफी खराब हुई पड़ी है और उपभोक्ता अपने पैसे वापिस मांग रहें है।

विधायक नीरज शर्मा का कहना था कि सरकार की इन बैकेंट हाल एंव गार्डन वालो के लिए कोई स्पष्अ नीति तो है नही। आज चैयरमैन प्रदूषण विभाग श्री पी. राधवेन्द्र राव से मुलाकात की और उनको कहा है कि इनके लिए एक सुगम नीति बनाई जाए जिससे की यह सब असानी से अपना रजिस्ट्रैशन करवा सके। इस मौके पर विधायक नीरज शर्मा के साथ फरीदाबाद गार्डन एसोसियेशन के प्रधान श्री त्रषि चौधरी, अदलखा टैट, राहुल, राजू गौतम, राजेश, बब्लू, अक्शय, अफसर अली आदि सदस्य उपस्थित रहे।