Faridabad/Alive News: एनआईटी विधायक नीरज शर्मा ने बताया कि उनकी विधानसभा में सिर्फ 2 सैक्टर 55-56 आते है जिसमें सिर्फ सैक्टर-55 में सामुदायिक केन्द्र बना हुआ है। इसलिए लोगो की मांग है कि सैक्टर-56 हरियाणा शहरी प्रधिकरण विभाग की 4.5 एकड जमीन पर जिम खाना क्लब, आडोटोरियम एंव बच्चो के खेलने के लिए बनाई जांए। विधायक नीरज शर्मा ने इस बात से 6 फरवरी 2020 को मुख्यमंत्री, मुख्य प्रशासक हरियाणा शहरी प्रधिकरण विभाग, प्रधान सचिव नगर एंव ग्राम आयोजन विभाग, प्रशासक हरियाणा शहरी प्रधिकरण विभाग फरीदाबाद को पत्र लिखकर अवगत करवाया गया था।
विधायक नीरज शर्मा ने 30 मार्च 2023 प्रशासक हरियाणा शहरी प्रधिकरण विभाग फरीदाबाद गरिमा मितल आईएएस के साथ सैक्टर 56 का दौरा किया उसके बाद जैसा कि अधिकारियों द्धारा बताया गया कि जिमखाना क्लब की फाईल देखने पर पता लगा कि जिमखाना क्लब के साथ रिलिजियस साइट एंव छठ घाट का प्रपोजल बना दिया जबकि इसी जगह मुख्यमंत्री धोषणा के तहत पहले से घाट बना हुआ है इसलिए विधायक नीरज शर्मा ने मुख्य प्रशासक से कहा कि सरकारी छठ घाट जो बना हुआ है उसको ना तोडा जाए उसको और बेहतर किया जांए।
विधायक नीरज शर्मा ने मुख्य प्रशासक को बताया कि जब सरकार ने पहले से छठ घाट बना रखा है तो उसको तोडा ना जांए और बाकि बची जमीन 4.5 एकड जमीन पर जिम खाना क्लब, आडोटोरियम एंव बच्चो के खेलने के लिए जगह बनाई जाए ताकि सैक्टर-55, सैक्टर-56 एंव राजीव कालोनी के लोगो को इसका लाभ मिल सके।