December 23, 2024

विधायक ने सफाई अभियान का किया शुभारंभ

Palwal/Alive News: विधानसभा क्षेत्र पलवल के विधायक दीपक मंगला ने शनिवार को स्थानीय अलावलपुर चौक पर सफाई अभियान का शुभारंभ किया। इसी कड़ी में उन्होंने आज लगभग 35 लाख रुपए की लागत से किए जाने वाले विकास कार्यों का विधिवत शिलान्यास किया। विधायक ने कहा कि हम सभी अपने घरों व आस-पास के क्षेत्र को साफ रखें। नगर परिषद की डोर टू डोर कलेक्शन करने वाली गाड़ी घर के सामने आने पर कूड़े को अलग-अलग डस्टबिन में डालकर दें।

मंगला ने कहा कि कोविड-19 महामारी में विकास कार्यों को पूर्ण करवाने में गति कुछ धीमी जरूर हो गई थी। लेकिन अब दोगुनी गति के साथ इन विकास कार्यों को पूर्ण किया जा रहा है। विधायक ने कहा कि विकास कार्यों को पूरा करवाने में धन की कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी। पलवल में बनाए जा रहे ऐलिवेटिड पुल की एक साइड आगामी 31 मार्च तक बनकर तैयार हो जाएगी, जिससे शहर में आने-जाने वाले लोगों को जाम से निश्चित ही निजात मिलेगी।

इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष चरण सिंह तेवतिया, पलवल निगरानी समिति के पूर्व चेयरमैन मुकेश सिंगला, प्रदेश संगठन सचिव पवन अग्रवाल, प्रदेश किसान मोर्चा से हरेंद्र तेवतिया, जिला व्यापार संगठन से प्रकाश गोयल, ताराचंद बघेल, हरीश मित्तल, देवेंद्र शर्मा, सुनील बिंदल, दर्शना भारद्वाज, क्रांति शर्मा, रमा अग्रवाल, मूर्ति शर्मा, पूनम गर्ग, रणवीर मनोज, अधिवक्ता अविनाश भारद्वाज, यशपाल कमरावली सहित गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।