December 19, 2024

विधायक ने अधिकारियों को दिए विकास कार्य में तेजी लाने के निर्देश

Faridabad/Alive News : तिगांव विधायक राजेश नागर ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की और विकास कार्यों में तेजी लाने के दिशा निर्देश दिए। इस बैठक में पीडब्ल्यूडी, पब्लिक हेल्थ, पंचायती राज विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

बैठक में राजेश नागर ने कहा कि तिगांव से बल्लभगढ़ रोड का काम एक दो दिन में ही शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने पीडब्ल्यूडी अधिकारियों से कहा कि वह तिगांव विधानसभा क्षेत्र की सड़को को बनाने और उनकी मरम्मत किए जाने के एस्टीमेट बनाने के लिए कहा है, ताकि कि जल्द से जल्द मंजूरी लेकर इन पर काम शुरू किया जा सके।

वहीं पब्लिक हेल्थ विभाग के अधिकारियों को भी पेयजल आपूर्ति की योजनाओं को मूर्त रूप देने, नए नलकूपों और पानी की लाइन डाले जाने की योजनाएं बनाने के लिए कहा। बैठक में मौजूद बीडीपीओ अजीत सिंह ने भी काम में तेजी लाए जाने पर सहमति जताई। विधायक नागर ने उन्हें सफाई कर्मचारियों की रुकी हुई पेमेंट करवाने और साफ सफाई के काम को दुरुस्त करने के लिए कहा। नागर ने कहा कि जहां कहीं भी निरीक्षण की आवश्यकता हो, उसके बारे में उन्हें बताएं। लेकिन किसी भी कार्य में ढील बिल्कुल न दें।