January 9, 2025

विधायक ने किया दो ट्यूबवेल का शुभांरभ

Faridabad/Alive News: एनआईटी विधायक नीरज शर्मा से आज 28 सितम्बंर 2023 को एनआईटी विधानसभा के वार्ड-5 वार्ड-9 मे ट्यूब्ले लगाने के कार्य का शुभारंभ किया। विधायक नीरज शर्मा ने बताया कि पानी की समस्या को देखते हुए नगर निगम द्धारा ट्यूब्ले लगाने का कार्य शुरू किया गया है ताकि पानी की किल्लत से लोगो को ना जुझना पडे़। वार्ड-5 में ट्यूब्लो का वर्क आडर हुआ है। जिसमें से यह दुसरा ट्यूब्ल है और वार्ड-9 में 6 ट्यूब्लो का वर्क आर्डर हुआ है। जिसमें से 4 ट्यूब्ल पहले लगाए जा चुके हैं और दो ट्यूब्लो का कार्य का शुभांरभ आज किया गया है। इसके बाद बाकि वार्ड-8 में भी नए ट्यूब्लो को लगया जाएगा।

विधायक नीरज शर्मा उद्धधाटन करने पहुचे तो जनता द्धारा नीरज शर्मा जिंदाबाद के नारे लगाकर उनका स्वागत किया गया। इस मौके पर सुरेश तेवतिया ने बताया कि वार्ड-9 में उनके एरिया में पानी की काफी समस्या थी । जिसके बारे में उनके द्धारा समय समय पर विधायक को अवगत करवाया गया था। आज उसी कढ़ी में विधायक नीरज शर्मा द्धारा जो इन दोनो ट्यूब्ल का कार्य शुरू करवाया गया है। इसके लिए वार्ड-9 की जनता विधायक की बहुत- बहुत अभारी है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि हमारे एरिया का सारा विकास पूर्व मंत्री स्व पंडित शिवचरण लाल शर्मा ने करवाया था और अब विधायक नीरज शर्मा ने उसी कढ़ी में इस क्षेत्र के विकास कार्याे को शुरू करवाया है। ट्यूब्ल लगने से लोगों को काफी फायदा होगा। इस मौके पर विधायक नीरज शर्मा का कहना था कि एनआईटी विधानसभा के हर वार्ड का विकास हो उसके लिए हर स्तर पर एनआईटी विधानसभा की समस्या उठाई जा रही है। क्योकि एनआईटी विधानसभा का विकास करना मेरा कर्तव्य है और आने वाले समय में काग्रेंस की सरकार बनने जा रही है। उसके बाद एनआईटी विधानसभा की मुख्य समस्याओं का समाधान करवाना मेरा प्रथम कर्तव्य रहेगा।

विधायक नीरज शर्मा ने बताया कि वार्ड-1 में 19 लाख 33 हजार रू की लागत से 6 हाईमास्क लाईट लगाई जानी है। जिसका वर्क आर्डर जारी हो गया है। जल्द ही हाईमास्क लाईट गांव झाडसैतली सरकारी स्कूल, होली चौक राजीव कालोनी, लेबर चौक सैक्टर-55, हनुमान मदिंर सैक्टर-55, राजीव कालोनी सैक्टर-56, सैक्टर 25 पार्क ओपेजिट वाटर टैंक पर यह लाईटे लगाई जाएगी।

इस मौके पर वार्ड-5 एंव वार्ड-9 के निवासियों द्धारा फुल मालाओ से स्वागत किया गया। सभी द्धारा नीरज शर्मा जिदांबाद के नारे लगाए गए। इस मौके पर कनिष्ठ अभियंता सदींप तलवार, सरेश तेवतिया, राहुल भड़ाना, चौ राममेहर प्रधान, राम सिंह यादव,एंव अन्य गणमान्य साथी उपस्थित रहे।