Palwal/Alive News : हथीन हलके के विधायक प्रवीण डागर ने रविवार को गांव नंगली पचानकी में लगभग 23 लाख रुपये तथा गाम श्यारौली में करीब 12 लाख रुपए के विकास कार्यों का उदघाटन किया।
विधायक ने गांव नंगली पचानकी में विधायक निधि से 13 लाख रूपये की लागत से बने इंटरलॉकिंग मुख्य रास्ते व 10 लाख रुपए से चौपाल के निर्माण कार्य के पूर्ण होने पर उदघाटन किया।
उन्होंने गांव श्यारोली में भी विधायक निधि से पूर्ण हुए इंटरलॉकिंग रास्ते करीब 10 लाख रूपये व श्मशान घाट की छतरी का करीब 2 लाख रूपये की लागत से किए गए विकास कार्यो का उदघाटन किया। इस अवसर पर विधायक प्रवीण डागर ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल तथा केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर के नेतृत्व में हथीन विधानसभा क्षेत्र का चहुमुखी विकास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के कारण लॉकडाउन होने से विकास कार्य गति थोड़ी धीमी हुई थी। लेकिन अब कोविड-19 का प्रकोप थोड़ा कम हुआ है। जिससे विकास कार्य फिर से तीव्र गति से होने लगे हैं।
उन्होंने कहा कि आने वाले समय में कोविड संक्रमण से सतर्क रहते हुए प्राथमिकता के तौर पर हथीन क्षेत्र के विभिन्न विकास कार्यों को पूरा किया जाएगा। विधायक ने कहा कि सेम की समस्या को दूर करने के लिए दोबालु माइनर को 2 महीने के अंदर ड्रेन में तब्दील कर दिया जाएगा। जिससे हथीन क्षेत्र के ग्राम कानोली, मंडकोला, नौरंगाबाद की सैम की समस्या का समाधान हो जाएगा। हथीन बाईपास के मुआवजे की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। हथीन क्षेत्र के सभी रजवाहों व माइनरो की सफाई कराई जा चुकी है और किसानों को पर्याप्त मात्रा में पानी उपलब्ध कराया जा रहा है।
इस अवसर पर विधायक हथीन को गांव धमाका व नंगली की सरदारी द्वारा पगड़ी पहनाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर विधायक डागर के साथ, सीताराम पंच, दीपचंद, श्यामलाल धमाका, धर्म मैनेजर, नरेंद्र राजवीर मेंबर, हुकम सिंह गांव नंगली पचानकी में और ग्राम श्यारोली में उद्घाटन स्थल पर मोहन सरपंच, मेदी पूर्व सरपंच, सुखराम डायरेक्टर चीनी, जिले पूर्व सरपंच, जीतू आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।