December 25, 2024

बच्चों के लिए निशुल्क ट्यूशन सेंटर की शुरुआत, विधायक ने किया शुभारंभ

Badhra/Faridabad/Alive News : विधायक नैना चौटाला ने चिड़िया गांव के बच्चों को एक बड़ी सुविधा दी है। चिड़िया गांव के बच्चों को शिक्षा प्रदान करवाने के लिए विधायक नैना चौटाला ने होंडा इंडिया फाउंडेशन से आग्रह कर गांव में निशुल्क ट्यूशन सैंटर की लाभकारी सुविधा शुरु करवाई हैं। जहां बच्चों को स्कूल के समय के बाद गणित, विज्ञान और अंग्रेज़ी विषय की अतिरिक्त शिक्षा प्रदान की जाएगी।

विधायक ने रिबन काटकर निशुल्क ट्यूशन सैंटर का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को बेहतर शिक्षा संसाधन उपलब्ध के लिए सदैव प्रयासरत हैं। इसी बात को ध्यान में रखते हुए होंडा इंडिया फाउंडेशन से आग्रह कर चिड़िया गांव में एक निशुल्क ट्यूशन सेंटर शुरू करवाया गया है। जिससे ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को भी बेहतर शिक्षा मिल सके।

उन्होंने कहा कि छोटे बच्चों को शुरू से ही गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिलने का प्रारंभ हो तो निश्चित तौर पर हमारे ग्रामीण क्षेत्र के बच्चें आगे चलकर कामयाबी के शिखर तक पहुंच पाएंगें। इस निशुल्क ट्यूशन सेंटर वो सभी जरुरी सुविधाएँ उपलब्ध हो जिससे चिड़िया और आसपास के गाँवो के बच्चे भी बड़े शहरों के बच्चों की तर्ज पर आधुनिक शिक्षा ग्रहण कर सकें।

नैना चौटाला ने गांव में अपनी तरफ से ट्यूशन सेंटर के लिए इन्वर्टर-बैटरी और कंप्यूटर उपलब्ध कराने की घोषणा की। कार्यक्रम में उपस्थित होंडा इंडिया फाउंडेशन के अधिकारी संदीप कुमार ने बताया की वर्तमान समय में गांव के 42 बच्चें ट्यूशन सैंटर में आकर इस सुविधा का लाभ ले रहें हैं। इस अवसर पर चेयरमैन राजेंद्र लितानी, शीला भ्याण, नरेश द्वारका, राजेश सांगवान झोझु, कुलविंद्र राणा चिड़िया, और खुशी फाउंडेशन से सतबीर सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।