November 17, 2024

विधायक सीमा त्रिखा ने उपमंडल स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में किया ध्वजारोहण

Faridabad/Alive News: विधायक सीमा त्रिखा ने बड़खल के दशहरा ग्राउंड में ध्वजारोहण कर परेड का निरीक्षण करने उपरान्त उपस्थित लोगों को सम्बोधित किया।वहीं उपमण्डल स्तरीय 75 वें गणतंत्र समारोह में प्रशासनिक तथा पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों और समाज सेवकों को भी प्रशस्ति पत्र सम्मानित किया।

विचारधारा सीमा त्रिखा ने अपने सम्बोधन में कहा कि 74 वर्ष पूर्व सन 1950 में आज ही के दिन हमारा संविधान लागू हुआ था। इसी संविधान के कारण हम सभी को एक समान न्याय, स्वतंत्रता एवं समानता का अधिकार मिला। आज इस अवसर पर बाबा साहेब भीमराव रूमा सहित संविधान सभा के अध्यक्ष सदस्यों को नमन करता हूं। आज का यह ऐतिहासिक दिन देशवासियों को एक मजबूत राष्ट्र के रूप में आगे बढ़ने के लिए साहस और प्रेरणा देता है।

समारोह में जवाहर कॉलोनी के सीनियर श्रीराम मॉडल हाई स्कूल के विद्यार्थियों ने श्रीराम के गीत पर नृत्य प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया। स्टेज संचालन कर रहे डॉ एम पी सिंह और मंच पर बैठे अधिकारी के साथ विधायक ने सीनियर श्रीराम मॉडल हाई स्कूल के विद्यार्थियों की स्टेज से प्रशंसा की और कहा कि जैसा स्कूल का नाम वैसा ही मनमोहक विद्यार्थियों का नृत्य रहा है। स्कूल को ट्राफी और प्रशंसा पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। स्कूल की ट्राफी और प्रशंसा पत्र लेने मंच पर विद्यार्थियों के साथ स्कूल के प्रिंसिपल विक्रम सिंह राठौर, वाइस प्रिंसिपल ज्योति कोहली और अध्यापक शिखा पहुंचे।

उप मण्डल स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में विभिन्न स्कूलो के विद्यार्थियों द्वारा मनमोहक सास्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। विधायक सीमा त्रिखा ने इस अवसर पर एसडीएम अमित मान, स्वतंत्रता सेनानियों, शहीदों के परिवार जन और अधिकारी, कर्मचारी अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे हैं।