January 24, 2025

विधायक ने बिजली कटौती से जूझ रहे लोगों को दी राहत

Faridabad/Alive News: विधायक राजेश नागर ने सोमवार को विकास कॉलोनी निवासियों की बिजली की समस्या का हाथों हाथ समाधान कर दिया। विधायक ने कहा कि समस्या और अधिकारियों द्वारा सुनवाई नहीं होने पर लोग संपर्क कर सकते हैं।

विकास कॉलोनी भूपानी के दर्जनों निवासियों ने विधायक राजेश नागर के निवास पर मुलाकात कर बिजली संकट की जानकारी दी। लोगों ने बताया कि उनके यहां पांच दिनों से बिजली नहीं आ रही है लेकिन बिजली निगम के अधिकारी उनकी सुनने को तैयार नहीं हैं। अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। निवासियों ने बताया कि बच्चों का स्कूल जाना और कामकाजी व्यक्तियों का काम पर जाना मुश्किल हो गया है।

विधायक राजेश नागर ने लोगों की समस्या सुनकर तुरंत ही बिजली निगम के एसई को फोन कर विकास कॉलोनी में बिजली की तुरंत आपूर्ति करने के निर्देश दिए। अधिकारी ने तुरंत ही बिजली देने की बात कही। इस दौरान विकास कॉलोनी के निवासी वंदना सोनी, विकास, भागवत, संतोष कुमार, धीरेंद्र सोनी, उमेश यादव, सरोज, विश्वनाथ यादव, दिनेश यादव, राजश्री, ऊषा, दुर्गेश, सावित्री, जयकांत और रामवती सहित अन्य मौजूद रहे।