January 23, 2025

विधायक ने ‘रन फार यूनिटी’ के प्रतिभागियों को संबोधित करने के बाद दिखाई झण्डी

Faridabad/Alive News: विधायक सीमा त्रिखा ने कहा कि भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती व राष्ट्रीय एकता प्रेरणा दिवस के रूप में पूरे देश में हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। विधायकसीमा त्रिखा बड़खल में रन फार यूनिटी को झण्डी दिखाकर रवाना करने पूर्व उपस्थित लोगों को सम्बोधित कर रही थी।सीमा त्रिखा ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल ने देश के पहले गृहमंत्री बनें थे। जिन्होंने देश की सभी रियासतों को इकठ्ठा करने का काम किया। उनकी इस अमिट छाप को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता है। वे हमेशा- हमेशा के लिए देश की एकता-अखंडता के प्रेरणा स्रोत बनें रहेंगे।

सरदार बल्लभ भाई पटेल जयंती पर उन्हें अखण्ड भारत के निर्माण की नींव रखने में अहम भूमिका निभाने पर उन्हें याद किया जा रहा है। उन्होंने राष्ट्र निर्माण में अविस्मरणीय योगदान दिया है। उनके सार्थक प्रयास और ठोस निर्णय से भारत एक बड़ा राष्ट्र बना है । सरकारी कार्यक्रम के तहत रन फॉर यूनिटी की शुरुआत मंगलवार प्रातः 7बजे एसडीएम कार्यालय बड़खल से शुरू की गई। यह रन एसडीएम कार्यालय से शुरू होकर बड़खल के विभिन्न मार्गों से गुजर कर लगभग पांच किलोमीटर की दूरी तय की गई है। मैराथन में विजेताओं को समापन अवसर पर ही सम्मानित भी किया गया ।

बड़खल में उपमण्डल स्तर पर प्रशासन द्वारा आज मंगलवार 31अक्टूबर को देश के प्रथम गृह मंत्री भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती व राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन किया गया। रन फार यूनिटी के लिए पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन करके विभाग वार जिम्मेदारियां तय की गई थी।
बता दें कि सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार 31अक्टूबर को देश के प्रथम गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती को हर्ष और उल्लास के साथ राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में पूरे देश में मनाया जाता है। रन फार यूनिटी में एसडीएम कम सीटीएम अमित मान, एसीपी बड़खल मुकेश श्योरान, नायब तहसीलदार सुरेश कुमार, मार्केटिंग बोर्ड के सचिव यदूराज यादव सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।