December 25, 2024

पूर्व मंत्री के जन्मदिन पर विधायक ने मरीजों को किए फल वितरित

Faridabad/Alive News: देवउठनी एकादशी के दिन गुरुवार को सबके पूज्य बाबा स्वर्गीय पंडित शिव चरण लाल शर्मा पूर्व मंत्री हरियाणा सरकार की जयंती के अवसर पर टीम पंडित ने जवाहर कॉलोनी ईएसआई एवं फिजियोथेरेपी सेंटर में मरीजों को फल वितरित कर मनाई और इस मौके पर विधायक नीरज शर्मा ने एनआईटी विधानसभा के वार्ड-6 में 30 फीट रोड मायाकुंज के निर्माण कार्य का उद्घाटन किया. विधायक द्वारा बताया गया कि यह माया कुंज वार्ड-6 और वार्ड-5 को जोड़ने वाली मुख्य सड़क है, जो काफी समय से जर्जर हालत में थी और आज बाबा के जन्मदिन के अवसर पर इसका उद्घाटन किया गया है. इस अवसर पर नगर निगम के कनिष्ठ अभियंता प्रमोद पचौरी, राममेहर प्रधान, रामसिंह यादव, दामोदर पडिंत, शिवदत्त शर्मा, प्रेम नांगी, दयाचंद चावला, सुधीर शर्मा, चौधरी धर्मपाल, धनराज एवं गणमान्य सदस्य उपस्थित थे।

पूर्व मंत्री के 93वें जन्मदिन पर एनआईटी-86 विधायक नीरज शर्मा ने कहा कि उनके पिता स्वर्गीय शिवचरणलाल शर्मा ने हमेशा एनआईटी विधानसभा के लोगों के कल्याण के लिए काम किया। वह हमेशा लोगों के सुख-दुख में साथ खड़े रहते थे, यही कारण है कि क्षेत्र के लोग आज भी उनसे बेहद प्यार करते हैं। वह आज भी लोगों के दिलों में बसते हैं। यह उनका आशीर्वाद है कि जनता ने उन्हें वोट देकर फरीदाबाद से एकमात्र कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में विजयी बनाकर विधानसभा में भेजा। जनता के इस सम्मान और प्यार को हमेशा याद रखते हुए वह क्षेत्र की सेवा और अपने पिता के नक्शेकदम पर चलने के लिए हमेशा समर्पित रहते हैं।

उन्होंने कहा कि एनआईटी विधानसभा क्षेत्र की जनता उनका परिवार है और वह यह बर्दाश्त नहीं करेंगे कि उनके परिवार को किसी भी प्रकार का दुख या तकलीफ उठानी पड़े। इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता श्री मुनेश शर्मा ने कहा कि आज हमारे पूरे क्षेत्र के प्यारे बाबा और मेरे पिताजी का 93वां जन्मदिन है। विधानसभा-86 के लोगों ने बाबा से सीखा कि कोई भी काम मुश्किल नहीं है, बशर्ते आपके पास उस काम को करने की प्रेरणा और इच्छा शक्ति हो। पूर्व मंत्री के जन्मदिन के अवसर पर पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर मुकेश शर्मा, टीम पंडित जी के सहयोगी मुनेश पंडित, विधायक नीरज शर्मा, कृष्ण लोहिया, गौरव ढीगड़ा, दिनेश अरोड़ा, कुलदीप शर्मा, हरबीर मावई, जावेद अख्तर, तरूण नरूला, रधुवर दयाल, संजीव कुशवाहा व संदीप कुमार सहित बाबा को श्रद्धांजलि दी गयी.