December 26, 2024

विधायक ने की डबुआ मंडी पार्किंग घोटाले की जांच की मांग

Faridabad/Alive News: फरीदाबाद की सबसे बड़ी डबुआ सब्जी मंडी काफी समय से लगातार घोटालों को लेकर चचाओं में है। विधायक नीरज शर्मा ने बताया कि फरीदाबाद की डबुआ सब्जी मंडी में पार्किंग का टेंडर निकाला गया था, जिसमें 5 व्यक्तिओं के द्वारा आनलाईन आवेदन किया गया था। इसमें नियमानुसार एच 5 को टेंडर दिया जाना चाहिए था और अगर किसी स्थिति में एच- 5 वाला व्यक्ति टेंडर नही लेता तो टेंडर एच- 4 वाले को अलाट किया जाना चाहिए था।

एच- 5 और एच- 4 दोनो ही टेंडर नही लेते तो नियमानुसार फिर से टेंडर किया जाना चाहिए था जोकि नही किया गया और अधिकारियों ने मिलीभगत करके एल-3 मलिक टेड्रिंग कम्पनी को ठेका दे दिया गया। जब एच- 5 और एच- 4 द्वारा टेंडर नही लिया गया तो उसकी ई.एम.डी की राशि जब्त की जानी चाहिए थी जोकि जब्त ना करके वापिस कर दी गई। ई.एम.डी की राशि किसके आदेशो के तहत जारी की गई और फिर से टेंडर प्रक्रिया क्यो नही किया गया यह जांच का विषय है। विधायक नीरज शर्मा ने बताया कि मामले की जानकारी मिलते ही उनके द्वारा मंत्री महोदय, अतिरिक्त मुख्य सचिव, मुख्य प्रशासक को लिखित इसकी शिकायत की दी गई थी।