January 15, 2025

मिताली राज को तेलंगाना सरकार ने भेंट की जमीन और एक करोड़ रुपए

Hyderabad/Alive News : तेलंगाना सरकार ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज को गुरुवार को एक करोड़ रुपए और घर बनाने के लिए 600 वर्ग फुट जमीन भेंट की.

एक चैनल के अनुसार राज्य सरकार की एक विज्ञप्ति के मुताबिक, राज्य के खेल मंत्री टी पद्माराव ने मिताली को यहां सम्मानित किया. मंत्री ने मिताली के कोच आरएसआर मूर्ति को भी 25 लाख रुपए भेंट किए.

खेल को बढ़ावा देने के बाबत मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव के निर्देशों का पालन करते हुए सरकार ने यह कदम उठाया.