January 22, 2025

नाबालिग के साथ रेप

Faridabad/ Alive News: 15 वर्ष की नाबालिग लड़की को कोल्ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर उसके साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया हैण् पीड़िता 10वी कक्षा की विद्यार्थी हैण् पुलिस को दी अपनी शिकायत में नाबालिग ने बताया कि वह घर से स्कूल कभी पैदल तो कभी वैन मे जाती है। लेकिन 24 अगस्त को दोपहर करीब साठे बारह बजे उसके स्कूल की छुटी हुई। वह स्कूल के बाहर आई तो अरविन्द पुत्र सुरेन्द्र यादव उसे अपनी बाईक लेकर स्कूल के गेट पर मिला और उससे कहने लगा कि मुझे आपकी माँ ने भेजा है। आपकी मॉ ने कहा कि वह बिमार है। लडकी को स्कूल से लेकर आ जाओ। वह अरविन्द के साथ बाईक पर बैठ गई।

अरविन्द उसे शिवदुर्गा बिहार लक्कडपुर में एक कमरे में ले गया और उसे कोल्डड्रिंक पिलाई जिसमे नशीली दवा होने के कारण वह बेहोश हो गयी अरविन्द ने उसके साथ रेप किया और कहा कि अगर तुने किसी को कुछ बताया तो तुझे जान से मार दुंगा। पीड़िता ने पुलिस से न्याय की गुहार लगायी है। पुलिस ने लड़की की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज़ कर जांच शुरू कर दी है।