January 13, 2025

मंत्री गुर्जर ने तिगांव विधानसभा क्षेत्र में परियोजनाओं का किया शिलान्यास

Faridabad/ Alive News: केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने तिगांव विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत सेहतपुर व बसंतपुर गांव क्षेत्र में 7 करोड़ 80 लाख रुपए की राशि से पूरे होने वाली मुख्यमंत्री घोषणा अनुसार दो बडी परियोजनाओं के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। जिसमें सेहतपुर ड्रेन को 6 करोड रुपए की लागत से पक्का किया जाएगा और अली लिंक ड्रेन पुल के निर्माण पर एक करोड 80 लाख रुपए की लागत आएगी। संबंधित सिंचाई विभाग द्वारा इन परियोजनाओं का निर्माण कार्य आगामी 6 महीने में पूरा कर दिया जाएगा। वही केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री कृष्ण पाल गुर्जर नगर निगम वार्ड न-25 की पार्षद मुनेश भड़ाना व उनके पति एवं समाजसेवी रवि भड़ाना ने बसंतपुर से पल्ला तक नाला व बसंतपुर पुस्ता रोड़ से दिल्ली कालिंदी कुंज जाने वाले पुल का शुभारम्भ किया गया ।

इस अवसर पर दिल्ली के पार्षद महेश अवाना, पार्षद के.के शुक्ला, फरीदाबाद की पार्षद गीता रक्षवाल, पार्षद सोमलता भडाना, पार्षद अजय बैसला, जिला परिषद के चेयरमैन विनोद चौधरी, पूर्व पार्षद ओमप्रकाश रक्षवाल, भाजपा नेता एवं समाजसेवी रवि भडाना, राजपाल मामा, मुकेश जी, संदीप चपराना, अनिल नागर, वेदी भड़ाना, हंसा रावत, सतीश पंडित, मुनिपाल भड़ाना, बी.के.ओझा, राम कुमार भड़ाना, करतार बिधूड़ी, रामा शंकर गिरी, शिव मंगल, सत्ते प्रधान, आनंद प्रधान, सुरजीत रावत, आरिफ प्रधान, गोपाल पाण्डेय, अन्नू भड़ाना, विजय पाल भड़ाना, मनोज दुबे, नौसाद प्रधान, पवन नागर, वीरेंदर पायला, जय भड़ाना, भूली प्रधान, अजय पाल भड़ाना, सुनील भड़ाना, देवेन्द्र भड़ाना, निरे भड़ाना, पप्पू भड़ाना, ऋषि अवाना, सुंदर भड़ाना, लोकेन्द्र भड़ाना, प्रदीप भड़ाना, राहुल भड़ाना, राजू भड़ाना, अन्नी प्रधान, नंदा प्रधान, आदित्य कुमारशीशपाल पहलवान, बेदी भडाना, जयकिशन नम्बरदार, सिचाई विभाग के मुख्य अभियंता संदीप तनेजा, अधीक्षण अभियंता राजीव बत्रा, कार्यकारी अभियंता बी.एस. रावत सहित कई अन्य संबंधित अधिकारी व गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।


इस मौके पर आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में सबका साथ सबका विकास की तर्ज पर समूचे देश का चहुमुखी विकास सूनिश्चित किया जा रहा है। इसी प्रकार हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल भी हरियाणा एक हरियाणवी एक की भावना से बिना किसी भेदभाव के प्रदेश के सभी 90 विधानसभा हलको का अनोखा व अभूतपूर्व विकास करने में जुटे हैं।

उन्होंने कहा कि गत वर्ष आयोजित की गई तिगांव हलके की विकास रैली में मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाओं के अनुसार शुरु की जा रही ड्रेन सुधारीकरण व पुल निर्माण जैसी इन बड़ी परियोजनाओं से नहर पार के इस क्षेत्र में बसे लाखों लोगों को फायदा होगा। गुर्जर ने कहा कि गत कांग्रेस सरकार के समय हुए भारी भ्रष्टाचार और घोटालो में जो पैसा भ्रष्ट मंत्रियों की जेब में जाता था आज वही पैसा जनता के लिए विकास कार्यों पर खर्च किया जा रहा है । केंद्र में मोदी सरकार ने 3 वर्ष का शानदार कार्यक्रम पूरा किया है इस सरकार में किसी भी मंत्री, सांसद अथवा विधायक पर आज तक कोई भी भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा सका है। गुर्जर ने लोगों का आहवान किया कि वे स्वछता अभियान, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जैसी पुण्यकारी मुहिम को पूरी तरह सफल बनाने में सहयोग दें और सरकार द्वारा चलाए जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाएं ।

इस अवसर पर भाजपा नेता एवं समाजसेवी रवि भडाना ने केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री का स्वागत एवं आभार प्रकट किया क्षेत्र के अनेको लोगों ने मंत्री गुर्जर व नगर निगम के वरिष्ठ उप महापौर देवेंद्र चौधरी को फूल मालाएं पहना कर उनका भव्य स्वागत किया।