December 26, 2024

खनन माफिया हुए सक्रिय, पुलिस ने एक डंपर को लिया हिरासत में , चालक फरार

Palwal/Alive News : यमुना नदी से रेती चोरी कर ला रहे हाईवा (डंपर) को माईनिंग विभाग की टीम ने कैंप थाना क्षेत्र के अंतर्गत काबू कर लिया, जबकि हाईवा का चालक भागने में कामयाब हो गया।

पुलिस ने विभागीय अधिकारी की शिकायत पर अज्ञात चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गयी है। पुलिस जांच अधिकारी सोनू के अनुसार माईनिंग इंस्पेक्टर कमलेश कुमारी ने शिकायत दर्ज कराई है कि उनकी टीम द्वारा हाईवा नंबर (एचआर-38, टी-3319) को रसूलपुर चौक पर पकड़ लिया। जिसमें चोरी की रेती भरी हुई थी। आरोपी चालक मौके से भागने में कामयाब हो गया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।