Sirsa/Alive News : सरकारी स्कूलों में बनने वाले मिड-डे-मील के बारे में प्रतिदिन एसएमएस से जानकारी नहीं दी जा रही है। जिसको लेकर शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने एसएमएस से जानकारी नहीं देने वाले स्कूल मुखिया व मिड-डे-मील इंचार्ज से स्पष्टीकरण मांगा गया है। जिले में 457 स्कूलों ने एसएमएस से मिड-डे-मील की जानकारी नहीं दी है।
गौरतलब है कि सरकारी स्कूलों में बच्चों को मिलने वाले मिड-डे मील में होने वाली गड़बड़ी को पकडऩे के लिए शिक्षा निदेशालय ने नए कदम उठाया। जिसके तहत प्रतिदिन मिड-डे-मील में क्या राशन तैयार किया गया। इसकी जानकारी एसएमएस पर दिए गये नंबर 15544 रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से दी जानी थी।
एसएमएस करने में कर रहे हैं लापरवाही
स्कूलों में बनने वाले मिड-डे-मील की जानकारी न देकर लापरवाही बरती जा रही है। जिले के 840 स्कूलों में से 383 स्कूलों ने एसएमएस से जानकारी दे रहे हैं। जबकि 457 स्कूल कोई जानकारी नहीं दे रहे हैं। जिस पर स्कूलों से 1 फरवरी तक स्पष्टीकरण मांगा गया है।