November 17, 2024

मेवला महाराजपुर स्कूल को मिली कबड्डी खेल की नर्सरी

Faridabad/Alive News : हरियाणा सरकार के खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग द्वारा सरकारी स्कूल मेेवला महाराजपुर में गोल्डन जुबली खेल नर्सरी स्थापित करने की योजना के तहत कबड्डी की नर्सरी प्रदान की गई।

विद्यालय के प्रधानाचार्य नीरज चौहान ने प्रेस में जारी की गई एक विज्ञप्ति द्वारा बताया कि राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मेवला महाराजपुर को हरियाणा सरकार खेल विभाग द्वारा 25 लडक़ों को कबड्डी खेल के लिए बचपन से ही तैयार करने हेतु सरकार द्वारा नर्सरी दी गई है।

जिसमें 25 सैनिक लडक़े बैटर परफॉर्मेंस के लिए तैयार किए जाऐंगे। गीता चौहान डीपीई ने बताया कि इस नर्सरी हेतु कबड्डी खिलाडिय़ों को तैयार करने के लिए एक प्रशिक्षित कोच जिसकी योग्यता एनआईएस और एनआईए सर्टिफिकेट और नेशनल प्लेयर और डीपीई और बी.ए और रिटायर्ड कबड्डी कोच होना अनिवार्य है।

उन्होंने बताया हरियाणा सरकार चयनित प्रशिक्षण को 15,000 पर मंथ वेतन के रूप में देगी। इच्छुक उम्मीदवार अपने पूरे आवश्यक योग्यता प्रमाण पत्रों सहित विद्यालय प्रधानाचार्य को 15 दिसंबर तक पहुंचाएं।