November 17, 2024

सफेद बालों को जड़ से काला करने का तरीका, आप भी कर सकते हैं ट्राय

Lifestlye/Alive News : अक्सर लोग अपने बालो की देख रेख को लेकर काफी ज्यादा परेशान रहते हैं और अपने बालो की ग्रोथ और उन्हें काला करने के लिए क्या कुछ नहीं करते। साथ ही कई तरह के प्रोडक्ट्स का भी इस्तेमाल करते हैं जो कि अंत में जाकर हमारे बालो को कई तरह का नुक्सान पहुंचाते हैं। परन्तु आज हम आपको एक ऐसे फूल के बारे में बताने जा रहे हैं जो कि आपके सफ़ेद बालो को काला बनाने में बेहद असरदार है।

यह है गुड़हल का फूल. गुड़हल का फूल बालों को एक नहीं बल्कि कई फायदे देता है। इससे ना सिर्फ सफेद बाल काले हो सकते हैं बल्कि गुड़हल का फूल बालों को लंबा बनाने में भी असरदार है। इस फूल में विटामिन सी, अमीनो एसिड्स, फाइबर और एंटी-ऑक्सीडेंट्स की अच्छी मात्रा पाई जाती है जिससे हेयर ग्रोथ प्रोमोट होती है और बाल लंबे होने लगते हैं। सिर से डैंड्रफ और बिल्ड-अप हटाने में भी गुड़हल के फूल का असर देखा जा सकता है।

सफेद बालों को काला करने के लिए आपको सबसे पहले एक कटोरी नारियल के तेल को आंच पर चढ़ाना होगा। इस तेल में गुड़हल के फूल, गुड़हल के कुछ पत्ते और करी पत्ते मिलाएं और कुछ देर पकाएं। आप चाहे तो गुड़हल के पत्तों के बिना भी इस पेस्ट को तैयार कर सकते हैं। जब सामग्री तेल में पक जाए तो आंच बंद कर लें। अब इस मिश्रण को मिक्सर में डालकर पीसें और इस पेस्ट को सिर पर आधे घंटे लगाए रखने के बाद धो लें. हफ्ते में 2 से 3 बार इस पेस्ट को लगा सकते हैं। इसका इस्तेमाल बालों को जड़ों से सिरों तक काला बनाने में असरदार साबित होता है। इस तेल से बालों की कई दिक्कतें भी दूर रहने लगती हैं।

बालों को लंबा और घना बनाने में भी गुड़हल का असर दिखता है। हेयर ग्रोथ बेहतर करने के लिए एक प्याज, कुछ गुड़हल के पत्ते और एक चौथाई कप पानी लें. प्याज को घिसकर और निचोड़कर इसका रस अलग कटोरी में निकाल लें। अब गुड़हल के पत्तों में पानी मिलाएं और पीसकर इसके रस को भी निचोड़ें और प्याज के रस के साथ मिलाएं। तैयार रस को बालों में 15 मिनट लगाए रखने के बाद धोकर हटा लें। आधे घंटे के लिए भी इस रस को बालों में लगाए रखा जा सकता है। इससे बालों को बढ़ने में मदद मिलती है और बाल खूबूसरत दिखने लगते हैं।

नोट : अलाइव न्यूज इसकी पुष्टि नहीं करता है, विभिन्न माध्यमों से जानकारी एकत्रित कर आप तक पहुंचाई जा रही है। किसी भी प्रकार की समस्या होने पर डॉक्टर से संपर्क करे। हमारी इसमें कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।