January 16, 2025

भास्कर पब्लिक स्कूल में मैरिट आई छात्रा ने फैराया झंन्डा

Faridabad/Alive News : भास्कर पब्लिक स्कूल गाँधी नगर कुरेशी पुर फरीदाबाद में आज दिनाकं 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में मुख्य अतिथि मंगल सैन गोला जी उच्च विचारों को लेकर गोला जी मैरिट आई छात्रा से झन्डा फैरवाया सांस्कृतिक बच्चों को पुरस्कार वितरण किया तथा स्कूल की अच्छी शिक्षा एवं बेटी बचाओं बेटी-पढ़ाओं और पर्यावरण पर विचार विमर्श करते हुए पेड़ लगाओं देश बचाओं पर अपनी प्रस्तुती देते हुए आए हुए अभिभावको और स्कूल के बच्चों एवं टीचरो को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी गोला जी ने मैरिट आई छात्रा को सम्मानित किया और साथ में दया चन्द्र प्रजापति ने भी छात्रा को पांच सौ रूपये प्रदान किऐ।