November 17, 2024

प्रदेश में 46 डिग्री तक पहुंचा पारा, कल रात से बदलेगा मौसम

Chandigarh/Alive News: सूबे में गर्मी उफान पर है। बंगाल की खाड़ी में उठे चक्रवाती तूफान यास के बीच से नमी वाली पूर्वा हवा हरियाणा पहुंच चुकी है। 10.5 घंटे सूर्य की चमक से मानो आग बरसने लगी है। अगले 48 घंटे इस तरह की गर्मी पड़ने के आसार हैं।

हरियाणा में गर्मी इस कदर बढ़ी है कि शिमला के अधिकतम तापमान 27.0 डिग्री के मुकाबले प्रदेश के सिरसा में न्यूनतम तापमान 28.0 डिग्री तक पहुंच गया है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार 30 मई की रात को मौसम का मिजाज बदल सकता है।

पश्चिमी विक्षोभ के साथ यास के असर से प्रदेश में तीन दिन 40 से 50 किमी प्रति घंटा की गति से धूलभरी हवाएं चल सकती हैं। साथ ही कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है। दो जून तक हल्की बारिश होने की संभावना है।

पहाड़ों पर गर्मी नहीं, तो जल प्रवाह भी रहेगा कम
आईएमडी शिमला के निदेशक डॉ. मनमोहन के अनुसार, अगले दो दिन तक सूखा रहेगा। इसके बाद पश्चिमी विक्षोभ के असर से बरसात हो सकती है। इससे कुछ जल प्रवाह नदियों के कैचमेंट एरिया में बढ़ जाएगा। जब तक गर्मी लगातार नहीं रहेगी, तब तक पहाड़ों से फ्लो कम ही बना रहेगा।

ये है जल का स्तर
फिलहाल भाखड़ा डैम में लाइव जल स्तर 0.41 मिलियन एकड़ फीट रह गया है, जबकि 2020 में यह 1.10 और 2019 में 2.30 मिलियन एकड़ फीट था। पोंग डैम में वर्ष 2020 के 2.37 एमएएफ मुकाबले 0.71 एमएएफ आ चुका है।

आगे क्या होगा
एचएयू हिसार के मौसम विभाग के अध्यक्ष डॉ. मदन खीचड़ के अनुसार 30 मई को मौसम में बदलाव होगा। हरियाणा में नमी वाली हवाएं यूपी व उत्तराखंड से आएंगी। साथ ही पश्चिमी विक्षोभ भी असर दिखाएगा। इससे हल्की बारिश हो सकती है।