January 24, 2025

खेड़ी रोड के अधूरे पड़े कार्यों को लेकर व्यापारी एकता संघ ने किया धरना प्रदर्शन

Faridabad/Alive News: गुरुवार को खेड़ी रोड के अधूरे पड़े काम को लेकर व्यापारी एकता संघ ने मिलकर धरना प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन के दौरान सभी दुकानदार सड़क पर बैठ गए और लंबा जाम लगा दिया जिसके कारण यातायात प्रभावित हुआ। यातायात को प्रभावित होता देख मौके पर ट्रैफिक अधिकारी पहुंचे और आवागमन कर रहे वाहनों के लिए रोड खुलवाया। व्यापारी एकता संघ की मांग है कि जल्द से जल्द खेड़ी पुल की रोड बनवाई जाए। व्यापारी एकता संघ ने मौजूदा सरकार को चेताते हुए कहा कि खेड़ी रोड की सड़क नहीं बनती है तो इसका अंजाम मौजूदा सरकार को भुगतना पड़ेगा।

खेड़ी पुल रोड पर दो साल पहले सड़क बनाने के लिए रोड खोदी गई थी लेकिन बनाई नहीं, जिसके कारण स्थानीय दुकानदारों को काफी दिक्क़ते हो रही है। गर्मियों के मौसम में बहुत धूल उड़ती है जिसके कारण दिनभर सड़क पर पानी का छड़काव करना पड़ता है। वही बारिश के मौसम में समस्या और भी दुगुनी हो जाती है। बारिश होने के कारण सड़को पर पानी कई दिनों तक भरा रहता है। जिससे कोई ग्राहक दुकानों पर नहीं आ रहे है और लगभग 1 महीने से कुछ दुकानदारों ने अपनी दुकाने भी बंद की हुई है।

दुकानदार अदब सिंह नागर का कहना है कि दो साल पहले यह सड़क बनाने के लिए खोदी गई थी लेकिन कोई भी अधिकारी, कर्मचारी यह रोड बनाने की लिए नहीं आ रहा है। इस टूटी रोड के कारण काफी परेशानी आ रही है। जल्द से जल्द इस रोड का निर्माण कराया जाये।

दुकानदार यशपाल का कहना है कि बारिश के मौसम में ही नहीं बल्कि गर्मी में भी ऐसी तरह रोड पर पानी भरा रहता है। पानी भरा होने के कारण दुकान पर कोई ग्राहक नहीं आता। एक महीने से पानी भरा होने के कारण दुकान बंद कर रखी है।