January 7, 2025

अम्बेडकर की मूर्ति खंडित करने वालों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की

Faridabad/Alive News: बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को तोड़कर खंडित करने वाले दोषियों की गिरफ्तारी व नई प्रतिमा लगवाने तथा सीसीटीवी कैमरा लगवाने के बारे में ज्ञापन पत्र दिया।

शिकायतकर्ताओं ने बताया कि 18 को रात्रि में अगवानपुर पल्ला सेक्टर 91 में अंबेडकर भवन के अंदर परम पूज्य संविधान निर्माता बाबा साहब की प्रतिमा लगी हुई थी। जिसे शरारती तत्वों ने जानबूझकर तोड़कर खंडित कर दिया है जो थाना पल्ला में मुकदमा दर्ज किया गया है। लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई।

लोगों की मांग है कि प्रतिमा की सुरक्षा हेतु सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाएं और मूर्ति के चारों ओर गिरिल आदि लगाकर सुरक्षा की जाए और अंबेडकर भवन की उपरोक्त जगह पर 10 फुट ऊंची चारदीवारी करवाई जाए। वह रात्रि के लिए बिजली की उचित व्यवस्था की जाए उपरोक्त अंबेडकर भवन की जगह पर बड़ा गेट लगाया जाए तथा अतिक्रमण किए हुए लोगों को यहां से हटवाया जाए।

उपरोक्त भवन के अंदर कुछ शरारती तत्व जुआ खेलते हैं वह शराब आदि पीते हैं ऐसे लोगों की पहचान कर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए वह भवन के अंदर व बाहर सुंदरीकरण किया जाए तथा छाया व फलदार वृक्ष लगवाए जाएं प्रशासन की अतिशीघ्र कार्यवाही के लिए भीम आर्मी भारत एकता मिशन जिला यूनिट फरीदाबाद तथा फरीदाबाद जिले की अन्य सभी सामाजिक संस्थाएं अंबेडकर वादी आभारी रहेंगे।

मंगलवार के प्रदर्शन में फरीदाबाद भीम आर्मी जिला यूनिट तथा हरियाणा प्रदेश उपाध्यक्ष विजय कृष्ण जिला प्रभारी कुणाल गौतम भीम सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल बाबा कांग्रेस पार्टी के अशोक रावल बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश प्रभारी मान्यवर मनोज चौधरी जिला अध्यक्ष सरदार उपकार सिंह सामाजिक न्याय अधिकार समिति से अध्यक्ष दीनदयाल गौतम रोहतास, सुंदर सिंह, मोहित कुमार, साहिल ,गौतम व अन्य सभी लोगों ने प्रदर्शन में शामिल होकर ज्ञापन पत्र सौंपा।