January 26, 2025

सनफ्लैग को सरकारी अस्पताल में तब्दील करने के लिए कैबिनेट मंत्री को सौंपा ज्ञापन

Faridabad/Alive News: आज फरीदाबाद के समाजसेवी अभिषेक गोस्वामी, जसवंत पवार, मनीराम भड़ाना और दीपक दीपक ने कैबिनेट मंत्री हरियाणा सरकार मूलचंद शर्मा से सनफ्लैग हॉस्पिटल को सरकारी पीजीआई अस्पताल बनाने के लिए मुलाकात की और उन्हें लिखित रूप में ज्ञापन भी दिया।

जिले में बीके हॉस्पिटल ही एकमात्र सरकारी हॉस्पिटल है। जिसमें सिर्फ ओपीडी और कुछ एक सुविधाएं सरकार द्वारा उपलब्ध हैं। इस बड़ी समस्या को देखते हुए फरीदाबाद क्षेत्र के निवासियों ने मांग की है कि सनफ्लैग हॉस्पिटल को प्राइवेट हाथों में ना देकर सरकारी अस्पताल में तब्दील किया जाए।

उसमें ओपीडी के साथ-साथ ऑपरेशन थिएटर एवं अन्य गंभीर बीमारियों जैसे कैंसर और जले हुए मरीजो का भी इलाज किया जा सके। ज्ञापन को संज्ञान में लेते हुए मूलचन्द शर्मा ने फरीदाबाद की जनता को आश्वासन दिया कि सनफ्लैग को प्राइवेट हाथों में न देकर सरकारी रूप में आमजन को सौंपा जाएगा।